-पूनरासर बालाजी की ज्योत यात्रा का ग्रामीणों ने किया स्वागत -ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद -हिमटसर में पूनरासर बालाजी की दिव्य महाज्योत का आगमन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

नोखा। स्व सेठ श्री जगन्नाथ जी बजाज की 31वीं पुण्यतिथि पर गांव हिमटसर में पूनरासर बालाजी की ज्योत के आगमन पर मूर्ति स्थल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुवा । महाजोत की शोभा यात्रा का ग्रामीण वासियों ने स्वागत किया यात्रा मे बेंड बाजे की स्वर लहरियो के साथ सैकड़ो स्कूली बच्चे सामिल थे। जिससे गांव का माहौल मेले जैसा लगा। भक्तीमयी भजनों के साथ इस यात्रा मे शामिल चार गावों के हजारों श्रद्धांलओ ने महाप्रसाद ग्रहण की। कार्यक्रम के आयोजक सूरजमल बजाज हरिकिशन बागड़ी ने बताया इस धर्मिक आयोजन में हवन, पूजन बड़ी आरती के साथ भंडारे का आयोजन हुवा ।पूनरासर धाम पूजरी रतनलाल बोथरा ने महाआरती करवाई बाजाज परिवार के डॉ राम बजाज ने बताया की इस अवसर पर मुकाम धाम के संत रामानंद जी ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर, भाजपा नेता श्रीनिवास झंवर, देशनोक पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मुधड़ा,लूणकरणसर विधायक श्री सुमित गोदारा,भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गुमान सिंह राजपुरोहित कांग्रेस युवा नेता सुमित कोचर,अर्हम इंग्लिश एकेडमी के सचिव शिक्षा विद सुरेंद्र कुमार डागा के साथ अनेक समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्तित्व मौजूद थे।