बीकानेर।सेठ तोलाराम सुराणा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गोशाला में चारा व जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण कर कोरोना महामारी से गायों व आमजन को आ रही परेशानियों में सहयोग किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया पूगल रोड स्थित नंदी गौशाला में बुधवार को गायों के लिए 2000 किलो हरा चारा गोमाता को खिलाया गया , गंगाशहर क्षेत्र की लोहार कॉलोनी,भाटो का बास,नायकों का मोहल्ला,चौधरी कॉलोनी में 250 जरूरतमंद परिवारों को सुखी खाद्य सामग्री राशन किट का वितरण किया गया सेठ तोलाराम सुराणा चेरिटेबल ट्रस्ट व सुसवाणी माता ट्रस्ट द्वारा अब तक 1500 परिवारों को राशन किट,मास्क,सेनेटाइजर वितरण कर सहयोग किया गया है ,ट्रस्ट द्वारा कोरोना योद्धाओं सफाईकर्मियों,पुलिस,डॉक्टर्स,मेडिकल टीम का भी सम्मान समय समय पर किया गया है, ट्रस्ट द्वारा आगे भी कोरोना काल मे निरन्तर अपना सहयोग जारी रहेगा।

कार्यक्रम में गोपाल अग्रवाल,महेश अग्रवाल,पार्षद मांगीलाल विश्नोई,अनूप गहलोत,बजरंग सोखल,माणक कुम्हार,जितेंद्र भाटी,विमल भाटी ने सहयोग किया।

You missed