अनूप कुमार सैनी
चंडीगढ़, 5 अप्रैल। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को देश की सेनाओं के प्रमुखों से फोन पर विशेष तौर पर बातचीत की और उनसे राज्य में स्थित सेना के चार ठिकानों पर मौजूदा स्थिति के बारे में जाना। उपमुख्यमंत्री ने चीफ ऑफ स्टाफ जनरल विपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने और एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार भदौरिया से फोन पर बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनज़र सैनिक इलाकों में किसी भी तरह की दिक्कत ना आएं, इसके लिए राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि हरियाणा में अंबाला और सिरसा में एयरफोर्स का बेस है और अंबाला और हिसार में आर्मी की छावनी है। उनके अलावा उपमुख्यमंत्री ने अन्य स्थानों पर भी जरूरत के हिसाब से आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।