बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस )।राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी की अध्यक्षता, लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य सम्बोधन मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत के आतिथ्य में 14 नवंबर को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के तत्वावधान में आयोजित विशेष बाल सत्र (विधान सभा) में सेमूनौ इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल के 3 विद्यार्थी जाह्नवी भादानी, जयशंकर और रश्मि को इस अवसर पर भाग लेने के लिए चयनित किया गया।
सेमूनौ इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल की निदेशक डॉ. नीलम जैन ने बताया की विधान सभा के विशेष बाल सत्र में ये विद्यार्थी “अपनी सरकार कैसी हो” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इस सत्र में बी बी सी की भारत संपादक रूपा झा सहित यूनिसेफ के प्रतिनिधि, राजस्थान सरकार के मंत्रीगण, विधायक भी शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि देशभर के बच्चों कि राजनीती जागरूकता बढ़ने के लिए राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने बच्चों से सुझाव मांगे थे। जिसमे उन्होंने बच्चों से पूछा था कि उनकी सरकार कैसी होनी चाहिए।
डॉ. नीलम जैन बताया कि सेमूनौ इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल के बच्चों का इस बाल सत्र में भाग लेना दर्शाता है कि बीकानेर के विद्यार्थी, बालक-बालिकाएं प्रतिभाशाली हैं और उनमें अग्रणीय रहने कि भरपूर क्षमता व योग्यता है।

