जयपुर,सेल्यूट आर्मी ग्रुप द्वारा समाजसेवी हेमन्त शर्मा व कोमल गौतम के नेतृत्व में 5 साल पहले 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रताप नगर हल्दीघाटी मार्ग स्थित कोचिंग हब पर एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकाला गया।
हेमन्त शर्मा ने बताया कि पुलवामा में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कैंडल मार्च में सैकड़ो की संख्या में युवा, महिलाएं, बच्चें व बुजुर्ग मौजूद रहें। कैंडल मार्च कोचिंग हब के मुख्य द्वार से शुरू होकर पन्नाधाय सर्किल होते हुए 6 नंबर चौराहे से होते हुए वापस कोचिंग हब पहुंचा। कैंडल मार्च में शामिल हुए प्रत्येक नागरिक के मन में इस कायराना आतंकी घटना के लिए भारी रोष था। पुलवामा शहीद- अमर रहे, जय जवान- जय किसान, इंडियन आर्मी- जिंदाबाद, भारत माता की- जय, वंदे- मातरम के नारों से प्रताप नगर व आसपास का क्षेत्र गूंज मन हुआ।
कोमल गौतम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सेल्यूट आर्मी ग्रुप द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया जाता है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित भूतपूर्व सैनिक ए.जे. खान ने अपने कार्यकाल में पुलवामा में हुए खौफनाक मंजर का आंखों देखा हाल बताते हुए आंखे नम हो गई। साथ ही उन्होंने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाने के लिए प्रेरित किया। कैंडल मार्च में सेल्यूट आर्मी ग्रुप के रमेश यादव, राहुल मीणा, हर्षवर्धन पांडे, घनश्याम गुर्जर, कैलाश रामनिवासपुरा, काजल मनवानी, शीतल शर्मा, जया परमार, शिवचरण शर्मा, लक्ष्मी गौतम, बद्रीप्रसाद सैनी, मनोज शर्मा, प्रेमचंद सैनी, सोमेश शर्मा, शशिकांत शर्मा, बबीत शर्मा, अनिता सिंह, रेखा शर्मा, राजवीर सिंह सुखवीर सिंह, भगवान सिंह, मनमोहन सैन, धर्मवीर सहगल, मोहित जैन, अभिषेक गुर्जर, पुनीत लाडवानी सहित सैंकड़ो युवाओ ने श्रद्धांजली दी।