नेछवा (सीकर), / जयपुर 19 मई , -ओम एक्सप्रेस
उपखंड लक्ष्मणगढ़ की पंचायत समिति नेछवा क्षेत्र में कांग्रेस सेवादल द्वारा पक्षी बचाओ पानी पिलाओ चुगा खिलाओ जागरुकता अभियान के तहत आज गांव गनेङी, कुमास जागीर, जेवली, काछवा सहित काफी गांवों में आज परिंडे लगाये गये।
कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटङ ने बताया की सेवादल द्वारा चलाये गये परिंडे अभियान में आज सेवादल तहसील प्रभारी इस्लामूद्दीन खोखर व गोविन्द जेदिया* के नेतृत्व में परिंडे लगाये गये। नेछवा पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पक्षीयों के लिए पानी चुगा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी सेवादल कार्येकर्ताओं को देयी गई।
इस दौरान आसिफ गोरी,कैलाश शर्मा, इमरान किलानिया उपस्थिति रहे।