लक्ष्मणगढ़ (सीकर),19 मई। ओम एक्सप्रेस
उपखंड के न्यायालय एडीजे एवं एसीजेएम लक्ष्मणगढ़ में कार्यरत न्यायिक अधिकारी तथा कर्मचारियों का सीकर कांग्रेस सेवादल द्वारा सम्मान किया गया तथा कोरोना से बचाव हेतु सभी न्यायालय के कर्मचारियों को मास्क वितरण किये गये।
कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटङ ने बताया की आज न्यायालय एडीजे एवं एसीजेएम लक्ष्मणगढ़ में सेवादल कार्यकर्ता महावीर जांगीङ व पार्षद संजीव भानुका के नेतृत्व में एडीजे यशवंत भारद्वाज व रीडर रणवीर भास्कर को न्यायालय में कार्येरत कोरोना योद्धाओं के लिए सुरक्षा मास्को का वितरण कर सम्मान किया गया। इससे पहले भी सेवादल ने उपखंड क्षेत्र के अस्पतालों, पुलिस थाना, एसडीएम कार्येलय, पावर हाउस, पंचायत समिति, तहसील व नगरपालिका कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारीयों को मास्क वितरण किया जा चुका है। सरकारी कर्मचारीयो के अलावा अन्य आमजन को भी पूर्व में मास्क वितरण किये जा चुके है। सीकर सेवादल द्वारा सम्पुर्ण जिलें में अब तक 17 हजार मास्को का वितरण किया जा चुका है तथा मास्क वितरण कार्यक्रम सेवादल जिला टीम द्वारा निरन्तर जारी है।
इस दौरान एडवोकेट सुरेश भास्कर, सहायक कर्मचारी पंकज गुजराती,अपर लोक अभियोजक सुभाष कुलहरी, एडवोकेट बाबुलाल ढाका, एडवोकेट दिनेश मंडीवाल, एडवोकेट सत्यनारायण सैनी तथा न्यायालय के अन्य कर्मचारी उपस्थिति रहे।