कोरोना वायरस महामारी के चलते एसडीएम जिला अस्पताल, डूंगरगढ़, नौरंगदेसर व आसपास गांवों की पीएचसी में चिकित्सकों के रक्षार्थ रोटरी मरूधरा ने दिये पीपीई किट व हाइग्रेड मास्क
बीकानेर, रोटरी क्लब द्वारा चलाये जा रहे सेव द सेवियर्स अभियान के तहत आज एसडीएम जिला सेटेलाइट अस्पताल भेंट कार्यक्रम रखा गया।
रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा सेवा कार्यो में सदैव ही आगे रहा है और सभी जरूरतमंदो के साथ चिकित्सकों के सेवा कार्यों मे सच्चा साथि रहा है। आज चिकित्सकों के लिये कोरोना महामारी से रक्षार्थ संसाधन दे रहे है तो पूर्व मे विभिन्न वार्ड व ओपीडी केन्द्र तैयार करने का श्रेय भी रोटेरियन्स के सच्चे सेवा भाव को जाता है। यह उद्गार एसीडीएम जिला अस्पताल के अधीक्षक डाॅ बी एल हटीला ने अस्पताल मे एक भेंट कार्यक्रम मे कहे है।
क्लब के सचिव अनीश अहमद ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सभी चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मचारियों पर बीमारी से ग्रसित आम आदमियों के सम्पर्क मे रहते है और कोरोना वायरस का सीधा खतरा रहता है जिसके कारण चिकित्सकों मे आमजन को देखते हुए विशेष सावधानी रखनी पड़ती है उसके पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट व एन 95 हाईग्रेड मास्क सर्वाधिक रूप से सुरक्षा संसाधन होता है, चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मचारियों के रक्षार्थ इस आवश्यकता हेतु रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा आज एक संक्षिप्त कार्यक्रम मे 10 पीपीई किट व 25 एन95 हाई ग्र्रेड मास्क डाॅ बी.एल. हटीला के नेतृत्व मे डाॅ जसविंद्र गिल, डाॅ प्रवीण चर्तुवेदी, डाॅ विजय लक्ष्मी, डाॅ भुपेन्द्र तिवारी व शकील मौलानी की उपस्थिति में रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के उपाध्यक्ष पंकज पारीक, पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य, रोटे पुनीत हर्ष, रोटे राजेश बावेजा, रोटे कैलाश चांडक द्वारा प्रदान किये गये।
सेव द सेवियर्स अभियान के संयोजक मनोज बजाज ने बताया कि कोरोन महामारी का खतरा हर ओर है इसलिये बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्र की पीएचसी और सीएचसी क्षेत्र मे काम कर रहे चिकित्सकों हेतु भी यह संसाधन भिजवाये जा रहे है जिसमे अभी तक डूंगरगढ़ पीएचसी व सबसेंटर में 25 पीपीई किट व एन95 मास्क, नौरंगदेसर पीएचसी व सब-सेंटर में 15 पीपीई व एन95 मास्क सेट, बीदासर – गगांशहर पीएचसी पर 4 पीपीई व मास्क सेट, नोखा ब्लाॅक की 15 पीएचसी व सीएचसी हेतु 15 पीपीई व 75 एन95 मास्क भिजवाये जा चुके है।