

बीकानेर। राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट और कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी ट्रस्ट के द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्तअधिवेशन दिनांक 11 मार्च 2013 को डॉक्टर नीरज के पवन ब्रांड एंबेसडर और मुख्य अतिथि कारगिल युद्ध नायक दीपचंद जी के द्वारा प्रारंभ किया गया प्रोग्राम में अति प्रमुख अतिथि पंडित पूजा विशिष्ट रतन जी महाराज काशी से पधारे एवं हैदराबाद मठाधीश रूद्र गुप्ता पादआचार्य जी पधारे विशिष्ट विशिष्ट अतिथि भोला सिंह जी बाजीगर और दिनांक 12 मार्च 2023 को कार्यक्रम का का समापन हुआ इस कार्यक्रम में भारत के सभी सभी राज्यों कन्याकुमारी से श्रीनगर और नागालैंड से राजस्थान गुजरात का के साथ-साथ नेपाल से जनक राजेंद्र जी और अतीत जी भूटान से श्री राम चरण शर्मा दुबई सलीम मोहम्मद सऊदी अरब लतीफ जी कतर ओमान बहरीन कुवैत शहीद सैय्यन बहन आदि लगभग 20 देशों की सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम के मुख्य उदय से मानवता को कैसे बचाया जाए इस कार्यक्रम में रक्तदान सड़क सुरक्षा पर्यावरण आदि विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचारों के माध्यम से आने वाली सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया और आने वाले सभी सहवाग यों का ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवार्ड के द्वारा माला सर्टिफिकेट मोमेंटो देकर के सम्मानित किया गया और साथ में ही दिशा नाम की डायरेक्टरी ऑफ इंटरनेशनल सोशियल ह्यूमैट्रीयन एक्टिविस्ट इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया इस कार्यक्रम में आयोजन समिति में राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल हेम सिंह जी इस कार्यक्रम के हीरो डॉ नरेश गोयल डॉक्टर बीएल चोपड़ा सेवानिवृत्त आर यस फतेह राय सोनी जी मंच संचालक ज्योति प्रकाश जी रंगा श्रीमती ज्योति स्वामी जी श्री कृष्ण कुमार जी श्री बल करण सिंह जी जी विद्या देवी गुरमीत कौर विनोद कुमार राठौर वरिष्ठ अधिवक्ता धनराज जी सोनी श्याम जी सोनी नर्सिंग अधिकारी सुनील कुमार जी कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी श्रीमती रुपाली सिंघाई श्रीमती सुचित्रा अहिरे रमित सिंह जी डॉ पुष्पा शर्मा रहे