जयपुर- महेश झालानी आखिरकार बीएल सोनी को एसीबी का डीजी बनाने का ढेर रात आदेश जारी हो ही गया । उनके स्थान पर राजीव दासोत को जेल विभाग का डीजी बनाया गया है ।
कल दोपहर को मैंने एक पोस्ट डाली थी जिसमे साफ कहा गया था कि सोनी को एसीबी का डीजी बनाया जा रहा है तथा इनके स्थान पर राजीव दासोत को लगाया जाएगा । जहाँ तक उत्कल रंजन साहू के पदस्थापन का सवाल है, उन्हें होमगार्ड में लगाने का स्पस्ट उल्लेख किया गया था । पोस्ट में कहा गया था कि इस संबंध में देर रात को आदेश जारी होंगे ।
इसके अलावा मैंने अपनी पोस्ट में यह भी उल्लेख किया था कि कार्मिक विभाग की सचिव रोली सिंह को दिल्ली में आवासीय आयुक्त तथा इनके स्थान पर हेमन्त गेरा का पदस्थापन किया जाएगा । सारे तबादले आदेश उसी अनुसार देर रात 12 बजे बाद जारी हुए ।
5 IPS के तबादले, 11 IAS के भी तबादले,
बीएल सोनी बने नये DG ACB,बीएल सोनी अब DG जेल के बजाय होंगे DG ACB
जबकि राजीव दासोत को गृह रक्षा से हटाकर DG जेल बनाया, एक SP का भी हुआ तबादला,
कालूराम रावत होंगे अब SP डूंगरपुर,
जबकि जय यादव SP CID CB,
उत्कल रंजन साहू को महानिदेशक गृह रक्षा पद पर लगाया,
भूपेंद्र कुमार दक को अतिरिक्त चार्ज,
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आयोजना आधुनिकीकरण कल्याण पद का अतिरिक्त चार्ज।