जैसलमेर।जैसलमेर नवनिर्मित सोनू रेलवे स्टेशन से सीधी मालगाड़ी की शुरुआत से जैसलमेर लाइमस्टोन उद्योग को करोड़ों रुपए का फायदा होने के साथ-साथ जैसलमेर शहर को लाइमस्टोन से होने वाले वायु प्रदूषण से डी छुटकारा मिलने वाला है राज्य सरकार की लाइमस्टोन इकाई ने 16 अगस्त से देश के लोह इस्पात के भारी उद्योगों को भेजे जाने वाले लाइम स्टोन को अब सोनू रेलवे स्टोन से भेजा जाएगा।
इसने रेलवे स्टेशन के चालू होने से समय और दूरी की भारी बचत होगी। इसमें आर एस एम एम को लगभग 14 टन ₹270 की जगह ₹130 प्रति टन खर्चा आएगा ।
चूना पत्थर के स्थानीय रेलवे यार्ड में भंडारण और मालगाड़ी में चूना पत्थर भराई के दौरान बड़ी तादाद में होने वाले वायु प्रदूषण से शहर की इंदिरा कॉलोनी गांधी कॉलोनी और बाबा बावड़ी इत्यादि कॉलोनियों के निवासियों को भारी राहत मिलेगी।इस परियोजना से रामगढ़ रोड पर आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं से भी निजात मिलेगी।जिसकी जैसलमेर जिला वासियों द्वारा इस समस्या से छुटकारा पाने हेतु काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी।