– जिला कलक्टर मेहता ने विद्यालयों के निरीक्षण के लिए नियुक्त किए प्रशासनिक अधिकारी
बीकानेर,17 जनवरी। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि 18 जनवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान प्रत्येक कक्षा-कक्ष में क्षमता से 50 फीसदी विद्यार्थी ही बिठाए जाना सुनिश्चित किया जाना है।
जिला कलक्टर ने जिले में कक्षा 09 से 12 के विद्यालयों में कोविड-19 गाईड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को विद्यालयों के निरीक्षण के लिए नियुक्त किया है। ये अधिकारी 18 जनवरी को उन्हंे आवंटित विद्यायलों में निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
आदेशानुसार अधिकारी विद्यालय में नामांकित छात्र, उपस्थित छात्र-छात्राए, उपस्थित शिक्षक व अनुपस्थित शिक्षक, छात्रों का सिटिंग मेनेजमेन्ट सोशल डिस्टेसिंग के साथ ,मास्क लगाया है या नहीं, अभिभावकों की सहमति प्राप्त की गई है अथवा नहीं, विद्यालय में चलाए जा रहें कार्यक्रम के संबंध मंे टिप्पणी,सफाई, हैण्डसेन्टराईज की व्यवस्था, सुरक्षा व स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है अथवा नहीं आदि पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
नियुक्त अधिकारी करंेगे निरीक्षण-आयुक्त उपनिवेशन छगनलाल श्रीमाली राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चौधरी राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका महारानी स्कूल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाश राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारह गुवाड़, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र राजपुरोहित राजकीय मेजर जैम्स थौम्स उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर, आईजी स्टाम्स ॠषिबाला श्रीमाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुद्वारा रानी बाजार, अतिराक्त आयुक्त उपनिवेशन (अपील) रामरतन सोकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगागेट, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन (सतर्कता) महावीर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आईजीएनपी बीकानेर का निरीक्षण करेंगे।