– भ्रामक और तथ्यहीन खबरें देने वालों की खैर नहीं

– झूठी सूचनाओं पर होगी कड़ी कार्यवाही

जैसलमेर, 3 जून/सोशल मीडिया पर चांधन खरीद केन्द्र पर चार किलो का कांटा काटने की शिकायत जिला प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में पूरी तरह झूठी और तथ्यहीन पाई गई है।
इस बारे में उप रजिस्ट्रार(सहकारी समितियां) सुजानाराम द्वारा चांधन खरीद केन्द्र का सोशल मीडिया पर देखी गई शिकायत के संदर्भ में मंगलवार को निरीक्षण किया और शिकायत के बारे में सभी पक्षों से सम्पर्क कर जांच की।

इसमें पाया गया कि चांधन खरीद केन्द्र पर सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं तथा इस संबंध में जो शिकायत की गई है वह पूरी तरह झूठी निकली।
उप रजिस्ट्रार ने बताया कि शिकायत की जांच के दौरान कोई पुष्टि नहीं हो पायी तथा केन्द्र पर मौजूद सभी किसानों ने इस शिकायत को झूठा बताया।

-: भ्रामक शिकायतों व खबरों पर होगी कार्यवाही
सोशल मीडिया पर झूठी शिकायतों और एकतरफा समाचारों के मामले में अब जिम्मेदारों व व्हाट्सअप ग्रुप के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
ऎसे मामलों को प्रशासन द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बारे में सभी स्तरों पर व्यापक निगरानी रखी जा रही है और प्रशासन की पैनी नज़र है। अब उन लोगों की खैर नहीं जो सोशल मीडिया के जरिये झूठी शिकायतें और समाचार चलाते हैं।