बीकानेर।स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन [सेवा] राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष कोडाराम भादू के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री के बीकानेर आगमन के मौके पर डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर कार्यालय में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन सोंप कर स्कूल खोलने, आरटीई का बकाया भुगतान करने, आरटीई भुगतान के तहत 30 नवंबर 2019 को लगे बैरियर को हटाने, निजी शिक्षण संस्थाओं को राजकीय शिक्षण संस्थाओं की तरह आवासीय दर् पर विद्युत उपलब्ध करवाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में अब्दुल समद कादरी, मुकेश वर्मा श्योपत राम जाखड़, मुकेश पांडे, विजेंद्र परिहार आदि शामिल रहे।