जोधपुर, ( प्रमोद गौड़)। नयापुरा स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल में वार्षिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्कील डेवलपेंट के अध्यक्ष व जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. क्षितिज जी महर्षि, सी.आर.पी.एफ कमाडेण्ट एस पी सिंह, सेना पदक विजेता कैप्टन उम्मेद सिंह राठौड, सहायक कमाडेन्ट बी.एस.एफ कुलदीप सिंह, व कारगिल योद्धा हरनारायण गौड़ का स्वागत संस्था निदेशक अशोक शर्मा ने साफा पहनाकर किया व प्रधानाचार्य शिखा शर्मा ने सभी अतिथियो को स्मृति चिह्न प्रदान किए। कार्यक्रम की शुरुआत परेड से की गई जिसकी अगुवाई करणवीर सिंह व प्रियांशी सोनी ने की। विभिन्न आयोजित खेलों में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमे अशोका हाऊस विजेता व रमन हाऊस उपविजेता रहा। कार्यक्रम के अंत में कैप्टन उम्मेद सिहं जी ने अपने भाषण में पढाई के साथ-साथ खेलों को भी महत्वपूर्ण बताया ।

You missed