जयपुर ,ओम एक्सप्रेस। मरूधर ओसवाल समाज(एमओएस) के वरिष्ठ सदस्य जोधपुर निवासी राजस्थान पुलिस के पूर्व महानिरीक्षक गौतमराज भन्साली के असामयिक निधन पर एमओएस के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट जेके सिंघी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय गौतमराज भन्साली के असामयिक निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है, स्वर्गीय भन्साली इंजीनियर्स इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया सहित कई संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे एवम भगवान महावीर केन्सर अस्पताल के निदेशक थे।
जनशक्ति विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष वी बी जैन, भारतीय जैन संगठना के पीसी छाबड़ा ने स्वर्गीय भन्साली को श्रद्धांजलि अर्पित की। जैन सोशल ग्रुप सेन्ट्रल संस्था के पूर्व अध्यक्ष कमलचंद सचेती ने बताया कि स्वर्गीय गौतमराज भंसाली जेएसजी के भी सदस्य थे और उनकी इच्छा अनुसार स्वर्गीय भन्साली की धर्मपत्नी श्रीमति उमा भन्साली, सुपुत्री पूजा मेहता, अदिति और परिवारजनों ने निम्स मेडिकल कॉलेज को देहदान किया, जिसमें निम्स के एनाटोमी विभागाध्यक्ष डॉ गुप्ता, डॉ सच्चेन्द्र मित्तल एवम स्टाफ का अनुमोदनीय सहयोग रहा। जेएसजी संस्था के सहयोग से यह 138 वां देहदान था।