पटना , अनमोल कुमार।
नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में पटना जिले के 23 प्रखंडों में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया जिसका शुभारंभ पटना के राजधानी से की गई जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों में इस कार्यक्रम का व्यापक संचालन किया जाएगा और तकरीबन 11,000 क्विंटल पूरा कचरा एकत्र कर उसे उत्सर्जित और प्रबंधन किया जाएगा l इस अवसर पर नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक और गंगा दूतों के साथ कई युवा मंडल और विभिन्न संगठनों को जोड़कर स्वच्छता का सघन अभियान चलाने का संकल्प लिया है ।स्वच्छता भारत अभियान का उद्घाटन किया गया

स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने बताया कि युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक हनी सिंह ने दिशा निर्देश में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता माह मनाया जाएगा lराष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा मंडल एवं एन एस एस स्वयंसेवकों के माध्यम से भारत अभियान सफल बनाने के लिए सभी पंचायत के 30 किलो कचरा उठाकर लक्ष्य हासिल करेंगे स्वच्छता अभियान का उद्देश्य जागरूकता पैदा करना लोगों को संगठित करना और पूरे देश में मुख्य रूप से एकल उपयोग वाले प्लास्टिक कचरे की सफाई में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे ।