जयपुर।सी स्कीम स्थित सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल मे स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा – स्वच्छता ही सेवा 2023 का आयोजन किया गया ।
14 सितंबर 2023 को सेंट सोल्जरविद्यालय परिवार द्वारास्वच्छताकी शपथ ली गई थी।स्वच्छता के लिए ली गई शपथ स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता पर केंद्रित रही।
मनकी बात के 105 वे एपिसोड में माननीय प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे श्रमदान की अपील की थी ।इसी अपील के तत्वाधान में सेन्ट सोल्जर पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षकगण , विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सोनल शर्मा एवं विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष माननीय सरदार जसबीर सिंह जी के सहयोग से एन.सी.सी कैडेटस व अन्य छात्र छात्राओ द्वारा 1अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10:00 बजे विद्यालय परिसर व आसपास की सफाई की गई एवं स्वच्छता के प्रति अलख जगाकर गाँधी जयंती से पूर्व गाँधी जी को स्वच्छांजलि दी गई।
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष माननीय सरदार जसबीर सिंह जी सभी छात्रो से रूबरू हुए और स्वच्छता का महत्त्व बताकर स्वयं भी सफाई में जुट गए।
विद्यालय प्राचार्या माननीया श्रीमती सोनल शर्मा ने सफाई में सहयोग कर पहले स्वयं स्वच्छता और फिर घर – परिवार एवं पड़ौस की स्वच्छता के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

स्वच्छता अभियान पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिसर व आस पास के क्षेत्र मे विद्यालय के एन सी सीकैडेट्स के द्वारा एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में विद्यालय के सभी शिक्षक गण , विद्यालय प्राचार्या माननीया श्रीमती सोनलशर्मा एवं विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष माननीय सरदार जसवीर सिंह जी स्वयं उपस्थित थे ।इस जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य आसपास के क्षेत्र में लोगों को पर्यावरण के प्रति एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था , ताकि हम सभी मिलकर स्वच्छ भारत का सपना पूर्ण कर सके।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्या सोनल शर्मा ने सभी छात्रों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया ।