स्वच्छता संकल्प, शपथ ग्रहण, पॉलिथीन, प्लास्टिक और कचरा प्रबंधन, गांव की सफाई कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में संचालित किया गया । जिला युवा पदाधिकारी पामीर सिंह ने बताया कि पटना जिले के कुल 23 प्रखंडों में ।अगस्त से 15 अगस्त तक व्यापक स्वच्छता पकवारा कार्यक्रम के तहत विद्यालय ग्राम पंचायत भवन आंगनवाड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र सार्वजनिक स्थल महापुरुषों की प्रतिमा रैली प्रभात फेरी नुक्कड़ नाटक निबंध प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता स्वच्छता दौर वाद विवाद संगोष्ठी और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।
पटना सदर प्रखंड में सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार, अमन स्वर्णिम और उमेश शर्मा घोसवारी प्रखंड मे विवेकानंद युवा मंडल के सचिव अमन कुमार और मनोहर कुमार , पंडारक प्रखंड में पूण्यार्क युवा महिला संगठन कि मंजू देवी के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विवेकानंद युवा मंडल के सचिव गौरव कुमार और सुधीर कुमार गुलशन फुलवारी शरीफ प्रखंड में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंकित कुमार गोस्वामी और मोकामा प्रखंड में विराट नेहरू युवा क्लब तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनु कुमारी द्वारा सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

