– ( अनमोल कुमार ) – ओम एक्सप्रेस
13 जून 1879 को गणेश दामोदर सावरकर स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी जन्म छांगुर में हुआ था । छांगुर महाराष्ट्र के नासिक जिला में अवस्थित है ।
उन्होंने अपने छोटे भाई विनायक दामोदर सावरकर के साथ 190 4 मैं अभिनव भारत सोसाइटी की स्थापना की थी ।
बाबा राव को ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार के खिलाफ ससस्त्र आंदोलन के नेतृत्व के लिए जाना जाता है ।हनुमान अपनी पुस्तक राष्ट्रीय मीमांसा मे हिंदू राष्ट्र के रूप में हिंदुस्तान को स्थापित करने की बात कही थी ।
इंग्लैंड में मोहनदास करमचंद गांधी अंग्रेज के खिलाफ जरूरी रणनीति तैयार करने की योजना बनाई जिसने सबर कर भी शामिल थे ।सावरकर को भा रत का हीरो भी कहा जाता है । 16 मार्च 1945 को बाबा राम अंतिम सांस ली ।