जयपुर । वर्गो सांस्कृतिक संस्थान एवं पिंकी टिफिन सेंटर के तत्वावधान में पौधारोपण एवं तुलसी के पौधे वितरण का कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम अध्यक्षता विकास सिंह सोनी ने जामुन का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसी कड़ी में पंडित रघु शर्मा श्री बांका मंदिर चांदपोल को तुलसी का भेंट किया । समाजसेवी सुनील जैन ने बताया आज स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की जयंती के उपलक्ष पर संस्था द्वारा पौधारोपण कर मनाया गया, जिससे स्वच्छ पर्यावरण बना रहे । इस मौके पिंकी वर्मा, रवि वर्मा एवं समाजसेवी जेपी बुनकर मौजूद रहे ।