– स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग से युगों तक पीढ़ियां रहेंगी कृतज्ञ
– अगस्त क्रांति सप्ताह कार्यक्रमों का हुआ आगाज
बीकानेर ,9 अगस्त। अगस्त क्रांति सप्ताह कार्यक्रमों का आगाज रविवार को स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष को सम्मानित कर किया गया। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रताणी व्यासों का चौक स्थित सत्यनारायण हर्ष के घर पहुंचकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर मेहता ने कहा कि आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिया गया बलिदान अमूल्य है। स्वतंत्रता सेनानियों के इस बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं । स्वतंत्रता सेनानियों का अनुभव आने वाली पीढ़ियों को भी समर्पण और त्याग की सीख देता रहेगा। मेहता ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग के लिए पीढ़ियां सदैव कृतज्ञ रहेगी।
– स्वतंत्रता आंदोलन की कहानी सुनकर जिला कलेक्टर हुए भावुक
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष ने स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उन्हें गोवा के जेल में डाला गया। इस सजा को काले पानी की सजा के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि तमाम तरह के कष्टों को सहने के बावजूद उस दौर में देश की आजादी ही हर व्यक्ति के लिए धर्म और कर्म थी। हर्ष के अनुभव सुन जिला कलेक्टर सहित उपस्थित अन्य लोग भी भावुक हो गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि आपका जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है।
– कलेक्टर ने दिलाया विश्वास
जिला कलेक्टर ने हर्ष दंपति को विश्वास दिलाते हुए कहा कि किसी भी तरह की आवश्यकता होने पर सीधे उनसे संपर्क कर सकते । स्वास्थ्य या प्रशासनिक स्तर पर किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधे आप समस्या से तुरंत अवगत करवाएं। समस्या का तुरंत प्रभाव से उचित निस्तारण करवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा मोहल्ले में भी किसी तरह की समस्या हो तो तुरंत समाधान करवाया जाएगा।
– स्वतंत्रता सेनानी के घर जाकर किए गए सम्मान पर लोगों ने जताया आभार
जिला कलेक्टर मेहता के स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष के घर पहुंचकर उनका सम्मान करने पर मोहल्ले के लोगों ने आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष स्वतंत्रता सेनानियों का स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में सम्मान किया जाता है, परंतु इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण की संभावना के मद्देनजर स्वतंत्रता सेनानियों का उनके घर पर ही जाकर सम्मान किया जा रहा है। राज्य सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए मोहल्ले वासियों ने कहा कि यह सम्मान हर्ष और उनके जैसे सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग के प्रति सरकार की श्रद्धा को प्रकट करता है। मोहल्ले वासियों की ओर से राजेंद्र व्यास ने जिला कलेक्टर मेहता का माला पहनाकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सूचना और जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक विकास हर्ष ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण जी हर्ष के लिए लिखित संदेश का पठन किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( शहर) सुनीता चौधरी, स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष की पत्नी श्रीमती सीता हर्ष भी उपस्थित थीं।
महात्मा गांधी जी के 150वीं जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रान्ति सप्ताह मनाया जा रहा है, इसी क्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
– क्या है अगस्त क्रांति
अंग्रेजी सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए गांधी जी के नेतृत्व में लड़ी गई अंतिम लडाई ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ या क्विट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत 9 अगस्त 1942 को हुई थी। इसे अगस्त क्रांति के नाम से जाना जाता है।