– अनमोल कुमार
3 जुलाई 1908 को बाल गंगाधर तिलक को देशद्रोह के आरोप में अंग्रेजी हुकूमत गिरफ्तार कर लिया l
स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा का नारा देने वाले बाल गंगाधर तिलक ने युवाओं में देश प्रेम की भावना का अलख जगाया l तिलक महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक थे ।
उनका सबसे भरोसेमंद और तो क्या मराठी साहित्यकार एन सी केलकर थे l आजादी के दीवाने बाल गंगाधर तिलक इतिहास कभी भी नहीं भुला पाएगा ।