पटना । अनमोल कुमार
नेहरू युवा केंद्र पटना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का जयंती कौमी एकता दिवस के रूप में मनाया गया l इस अवसर पर सर जी इंदिरा गांधी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने कहा कि श्रीमती गांधी की जीवनी राष्ट्रहित में रही है उन्होंने राष्ट्रीय एकता अखंडता संप्रभुता और धर्मनिरपेक्षता के लिए सदैव तत्पर रही ।
प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार गांधीवादी ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अपने खून का एक कतरा न्योछावर करने वाली देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न और आयरन लेडी को भुला पाना इस देश के लिए असंभव है उन्होंने उनके आदर्शों की चर्चा करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ।

You missed