रींगस (सुशील कुमार वर्मा)। कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ईएनटी स्पेशलिस्ट चिकित्सा अधिकारी डॉ रामावतार दायमा ने अपने पैतृक गांव दूधवालों का बास में अपने पिता दिवंगत चंद्राराम की मूर्ति का अनावरण किया, डॉ रामावतार दायमा ने अनावरण समारोह के दौरान कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों को पूर्वजों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर गांव और गरीबों के विकास करने में प्रेरणा मिलती है। पूर्वजों की धरोहर को संरक्षित रखना तथा उनके बताए रास्ते पर आगे बढ़ना यही युवा पीढ़ी का दायित्व है। इस दौरान रींगस सीएचसी प्रभारी डॉ विनोद कुमार गुप्ता, डॉ जितेंद्र यादव, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ स्वाति नयन सहित परिवार के सदस्य सागरमल दायमा, मनोहर दायमा सहित गांव के अनेक लोग मौजूद रहे।

You missed