बीकानेर, विधानसभा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता व पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी ने कहा है कि पूर्व प्रधान स्वर्गीय जेठाराम डूडी ने सर्व जाति, वर्ग व सम्प्रदाय के लोगांे, मजदूर व श्रमिकों के हितों के लिए आजीवन कार्य किया। स्वर्गीय जेठारामजी के राजनीतिक, सामाजिक आदर्शों को जनप्रतिनिधि आत्मसात करते हुए सर्व समाज के सर्वागींण विकास के लिए कार्य करें। पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी शुक्रवार को जाटa धर्मशाला परिसर में स्वर्गीय जेठाराम डूडी की 27 वीं पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा को पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि के बाद उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जेठारामजी डूडी ने कमजोर, पिछड़े व शोषित समाज की समस्याओं को व्यक्तिगत व सामाजिक ओर प्रशासनिक स्तर कर दूर कर उनके उत्थान के लिए कार्य किया। कार्य, व्यवहार में शालिनता,सहृृदयता और सद्भाव की प्रवृति के कारण स्वर्गीय जेठाराम डूडी जननेता का सम्मान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि वे अपने पिता स्वर्गीय डूडी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए जन सेवा कार्य कर रहे है। जन सेवा कार्यों में समाज के सभी वर्ग व तबके के लोगों का आशीर्वाद व प्रेरणा जरूरी है। स्वर्गीय जेठाराम डूडी की पुण्य तिथि पर जाट धर्मशाला परिसर में सुबह महादेव की पूजा अर्चना व अभिषेक, युवा संत रामपालजी के नेतृत्व में सुन्दर कांड सामूहिक पाठ व सर्वधर्म सद्भावना सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में रोमन कैथोलिक चर्च के फादर व बी.बी.एस.स्कूल के प्रबंधक फादर मैथ्यू ने बाईबल पाठ के माध्यम से कहा कि निष्काम भाव से पीड़ित मानव की सेवा करने वाले ही याद किए जाते है। पंडित रामेश्वरानंद शास्त्री,दाताश्री ने कहा कि विरले नेक लोग ही मृत्यु के बाद याद किए जाते हैं । हाफिज फरमान अली ने दुआ की। शांति निवास वृद्ध आश्रम की सिस्टर मैरीन और सिस्टर डालिया ने भी बाईबल के माध्यम से स्वर्गीय जेठाराम डूडी के मानव सेवा कार्यो का स्मरण दिलाया। स्वर्गीय जेठारामजी डूडी की धर्मपत्नी श्रीमती आशीदेवी ने वृद्धजनांें की सेवा के लिए सिस्टर को ग्यारह हजार रुपए की राशि प्रदान की। सम्मेलन में गुरुद्वारा ग्रंथी ने गुरुग्रंथ साहिब के आंशिक पाठ के माध्यम से स्वर्गीय जेठारामजी के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। श्रद्धांजलि सभा में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, देशनोक नगर पालिका के चेयरमैन ओम प्रकाश मूंधड़ा, कांग्रेस नेता गजेन्द्र सांखला, गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद हारुन राठोड, सुरेन्द्र व्यास, श्याम सिंह भाटी, भागीरथ तेतरवाल, महेन्द्र गहलोत, सुनीता गौड़, सुमन बारुवाल, बिश्नाराम सियाग, गणेशदान, पूर्व जिला उप प्रमुख प्रेमसुख के साथ अनेक प्रशासनिक अधिकारी, पंच, सरपंच, पार्षद, कांग्रेस के पूर्व व वर्तमान शहर व देहात के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, मजदूर व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वर्गीय जेठाराम डूडी को श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय जेठाराम डूडी के पुत्र भगवानाराम डूडी, अतुल डूडी,अमित डूडी व अजय सिंह डूडी ने धर्मगुरुओं का सम्मान किया ।