बीकानेर /जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की किसी भी राजकीय विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्वोदय बस्ती में शीघ्र ही समसा के माध्यम से 5 नए कमरे का निर्माण करवाया जाएगा। डॉक्टर कल्ला शनिवार को आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्वोदय बस्ती में आयोजित वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। डाॅ. कल्ला ने कहा कि विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए और पूरी शिद्दत के साथ खेल में भाग लेना चाहिए। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है और शरीर स्वस्थ रहें, इसके लिए खेलकूद में भाग लेना भी एक अनिवार्य पार्ट होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में आपका सबसे अच्छा दोस्त आपकी किताबें हैं और सबसे अच्छा पथ प्रदर्शक आपका अध्यापक और आपके माता पिता हैं। ऐसे में आपको अपने गुरु और माता-पिता का सम्मान करते हुए शिक्षा ग्रहण में ही अधिक समय व्यतीत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय का बेहतर प्रबंधन करने वाला विद्यार्थी ही जीवन में लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।

वार्षिक समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुतियां दी गई और विद्यालय में पिछले वर्ष जिन छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त किया था, उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद जावेद परिहार ने सभी का स्वागत किया। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ कल्ला सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य और पार्षद जावेद परिहार आदि ने नवनिर्मित बरामदे का लोकार्पण किया।
इससे पूर्व डॉक्टर कल्ला ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट (पुरानी डाई भवन स्थित) के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वह अपने स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के समय मोबाइल और टीवी से एक दूरी बनाए रखें। इनका उपयोग केवल ज्ञानार्जन के लिए ही किया जाए।