रोहतक, । सिविल सर्जन डॉ अनिल बिरला के आदेश अनुसार व डॉ संजीव मलिक के नेतृत्व में सुबह 4:30 बजे नई अनाज मंडी में आने वाले सब्जी विक्रेताओं की स्क्रीनिंग की गई।
इस अवसर पर वहां आने जाने वालों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। उन्हें शारीरिक दूरी बनाए रखने के बारे में, बार-बार साबुन से हाथ धोने के बारे में, सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहने के बारे में, हाथों में गलाउज डालने व मास्क का उचित प्रयोग करने के बारे में समझाया गया।
वही स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं ने फील्ड में जाकर लोगों की ब्लड स्लाइड भी बनाई तथा उनको मच्छर जनित रोगों के बारे में जागरूक भी किया। कोविड़- 19 को ध्यान में रखते हुए आप लोगों ने सतर्कता बरते हुए इस महामारी के साथ साथ इन बीमारियों से भी अपना बचाव करना है ।