बीकानेर। 71 वां गणतंत्र दिवस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर्षोल्लास व नवीन संकल्पों के साथ मनाया गया। जिला स्वास्थ्य भवन सहित पूरे जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर गणतंत्र दिवस को लेकर आयोजन हुए। स्वास्थ्य भवन में झंडारोहण बीकानेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चैधरी ने किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने ईमानदारी से अपने हिस्से के कर्म और कर्तव्य का शत-प्रतिशत निर्वहन करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, डॉ. नवल किशोर गुप्ता व डॉ अनिल वर्मा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
मौके पर उत्कृष्ट योगदान के लिए जिले की 6 आशा सहयोगिनियों को सम्मानित किया गया शहरी क्षेत्र से संगीता पाल, कांता रंगा व रुख्साना खातून जबकि ग्रामीण क्षेत्र से सुशीला देवी, सीमा शर्मा व कृष्णा को क्रमशः 5000, 3000 व 2000 रूपए के चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।