बीकानेर, (ओम एक्सप्रेस )। पी.बी.एम. अस्पताल के मानसिक एवं नशामुक्ति विभाग में चल रहे सात दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के छठे दिन शनिवार को जिला अस्पताल में जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
पी.बी.एम. अस्पताल, मानसिक रोग विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. हरफूल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत मानसिक एवं नशामुक्ति विभाग से डॉ. एम. डी. स्वामी ने मानसिक रोगों के लक्षण, बचाव व उपचार संबंधी जानकारी दी तथा डॉ. अन्जू ठकराल, नैदानिक मनोवैज्ञानिक ने तनाव को दूर करने कि लिए विश्राम चिकित्सा के लाभ की विस्तृत जानकारी दी l जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम इकाई से सी.आर. ए विनोद पंचारिया ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधित पेम्पलेट व बुकलेट का वितरण किया। जिला अस्पताल से पी.एम.ओ. डॉ. सी. एल. सोनी नर्सिंग स्टाफ श्री महिपाल व श्री अमित एवं जिला अस्पताल से संबन्धित स्टाफ पैरा मेडिकल स्टाफ ने भागीदारी दी।