

बीकानेर।शहरी विकास योजना के अंतर्गत खतुरिया कॉलोनी (उत्तर) विकास समिति बीकानेर के टंकी वाले आदर्श पार्क के रख-रखाव एवं विकास कार्य को लेकर नगर निगम से तीन सप्ताह पूर्व 11.17 लाख रुपए स्वीकृत हुए पर कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। स्वीकृत कार्य को शीघ्र चालू करवाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी बीकानेर (दक्षिण) को ज्ञापन सौंपा गया।
समिति द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री के बजट घोषणा के अनुसार इंदिरा शहरी रोजगार गारंटी योजना की पालना में यह कार्य करवाना जरूरी है। ऐसे में खतुरिया कॉलोनी (उत्तर) विकास समिति की मांग है कि उपरोक्त पार्क के रख-रखाव एवं विकास कार्य चालू करवाने के लिए शीघ्र ही निविदा जारी की जाए ताकि ठेकेदार नियमानुसार कार्य चालू कर सके।