बीकानेर। संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी रहे स्व.गंगाराम मेघवाल की जयंति के मौके पर आज शनिवार को करणीनगर लालगढ में मेघवाल सेवा संस्थान की ओर से आयोजित समारोह में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने शिक्षा पर जोर देते हुए मेघवाल समाज की प्रतिभाओं को आगे बढाने का आव्हान किया।

कांग्रेस नेता मदन गोपाल मेघवाल, पूर्व राज्यसभा सदस्य जमना बारूपाल, डॉ.सीताराम गोठवाल, अम्बाराम ईणखिया, सुषमा बारूपाल, इंन्दु भूषण गोयल, हजारीमल देवड़ा, पीआर लील, रामलाल परिहार  समेत मेघवाल समाज के गणमान्यजनों की मौजूदगी में आयोजित समारोह में सीताराम गर्ग, पत्रकार मोहल कड़ेला, एलआर बीबान, राजकुमार हाटीला, राजेन्द्र पंवार, सुरेन्द्र कुमार बैरी, मगनलाल पंवार, चुन्नीलाल हाटीला, मनोज श्रीदेव, महेश हाटीला, मामराज मेघवाल, महेन्द्र परिहार, रेखाराम पन्नू, सत्यनारायण परिहार, जेठाराम मेघवाल, मोहनलाल, मांगीलाल भद्रवाल का सम्मान किया। समारोह में गंगाराम मेघवाल स्मृति ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती सुखीदेवी ने बताया कि इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान को प्रशंसा प्रत्र एवं शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया।

gyan vidhi PG college

कार्यक्रम में ‘वंचित वर्ग के उत्थान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिससे समाज में वंचित वर्ग के उत्थान के लिए सकारात्मक मंथन किया जा सके तथा वंचित वर्ग के होनहार विद्यार्थियों के कैरियर के बारे में चिंतन कर कार्ययोजना बनायी जा सके। श्रीमती सुखीदेवी ने बताया कि इस ट्रस्ट के माध्यम से समाजोत्थान के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को एक उचित मंच प्रदान किया जाता है और लोगों में समाज सेवा के प्रति जागरूकता पैदा की जाती है।

OmExpress News