

बीकानेर.स्व. तुलसीरामजी की पुण्यस्मृति में नत्थूसर बास स्थित बाबा रामदेवजी के मंदिर का जीर्णोद्धार उत्सव रखा गया। कार्यक्रम संयोजक नंदकिशोर गहलोत ने बताया कि गणेश पूजा कर पं. जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा) के सान्निध्य में हवन व मूर्ति पूजन हुआ। शाम को नवलेश्वर मठ सिद्धपीठ के महंत व अधिष्ठाता श्रीशिवसत्यनाथजी महाराज, पुजारी बाबा, राजूदेवी सांखला व गुंजन सांखला ने मंदिर परिसर में ठंडे शीतल जल प्याऊ का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमहापौर राजेंद्र पंवार का अभिनंदन किया गया। प्रसादी के साथ ही बाबा रामदेवजी का जागरण किया गया जिसमें मास्टर नानू टीम ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।
