बीकानेर, । गुरुवार को हिन्दू जागरण मंच बीकानेर की संयोजन से स्व. विजय चंद डागा की स्मृति मे उनके बेटे रोहित और मोहित डागा ने प्रान्त संयोजक जेठानन्द व्यास, महानगर महामंत्री अंकित भारद्वाज, मंत्री मुकेश भादानी, सुरेन्द्र व्यास की उपस्थिति मे पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर परमिंदर सिरोही और डॉक्टर बी. केगुप्ता को मरीजो की जांच के लिए 25 ओक्सीमीटर और 25 बीपी चैक करने का इंस्ट्रुमेंट भेट किया।

प्रांत संयोजक जेठानंद ने बताया कि मंच की ओर काढ़ा पिलाय जा रहा है। जिन मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर व मशीन की आवश्यकता है उनको भी सहायता की जा रही है। जिनका कोरोना से पूरा परिवार पीड़ित है उनके खाने की व्यवस्था भी की जा रही है।

You missed