आगरा- ( रिपोर्ट अवधेश यादव )आगरा कोरोना महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन के 2 माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी बाद भी प्रवासी मजदूरों की राजमार्गाे पर कतारे लगातार देखने को मिल रही है। प्रवासी मजदूर बडी तादात में शहरों से अपने गांव की तरफ पलायन कर रहे है। अधिकांश मजदूर हजारों किलोमीटर की यात्रा पैदल या डग्गामार वाहनों से पूर्ण कर रहे है।

वर्तमान में मजदूरों की क्रय शक्ति बहुत कमजोर हो गयी है, जिस कारण वह भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे है। ऐसे में वह भूखे-प्यासे ही अपना रास्ता तय कर रहे है। सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करते हुए एस्क्लेपियस प्राइवेट लिमिटेड संस्था द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए सरस्वती विहार केवला सेवला सराय कॉलोनी आगरा मैं भोजन पानी उपलब्ध कराया वहीं प्रवासी मजदूरों को हनी की पैकेट बांटे संस्था के पदाधिकारीगण अरुण द्विवेदी जितेंद्र अनुराधा सत्य प्रकाश मुकेश संजीव आकाश सुशील मनीष सुनीता देवी आदि ने प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाने पैकेट बांटने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की

You missed