

प्रशांत कुमार,त्रिवेणीगंज (सुपौल.)
सात वचनों की कसमें खाकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा आधी जिंदगी में हीं समाप्त हो गया.पत्नी रिनिया देवी को तनिक भी यह मालूम नहीं था की उसके बीमार पति का साथ मात्र उसकी आधी उम्र तक हीं हैं.बहरहाल मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाज़ार का है जहाँ शनिवार की दोपहर राजेश्वरी थाना क्षेत्र के कैंजारा वार्ड नम्बर 13 निवासी रिनिया देवी अपने बीमार करीब चालीस वर्षीय पति भुटाय ऋषिदेव और अपने करीब दो तीन वर्षीय पोता के साथ राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास गांव जा रही थी कि त्रिवेणीगंज बाज़ार में ऑटो से उतरने के बाद अचानक इसके पति की तबियत बिगड़ी और इसका पति खून की उल्टी कर सड़क किनारे तड़प कर काल के गाल समा गया.बेसुध पड़ी गोद में अपने पोते को लिए पत्नी रिनिया देवी बताती है कि मेरे पति करीब छह माह से बीमार चल रहे थे हम अपने पति के साथ अपने मायके कैंजारा से ससुराल हुलास जा रहे थे उसी दरम्यान यह घटना मेरे पति के साथ त्रिवेणीगंज बाज़ार में घटी.स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे त्रिवेणीगंज पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है।


