बीकानेर। 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 फरवरी से 10 फरवरी तक मनाया जाएगा । इस दौरान जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत समिति स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आम लोगों को सड़क नियमों यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी जे.के. माथुर ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन मंगलवार को सुबह 10.30 बजे आईजी पुलिस जोस मोहन कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली में स्टाउट व एन.सी.सी. कैडट्स भाग लेंगे।