दोपहर तक हटीला के नेतृत्व में भीम वृद्धा आश्रम तथा पब्लिक पार्क परिसर में गुजर बसर करने वाले असहाय व्यक्तियों को फल व बिस्किट्स का वितरण किया गया तथा गुरूवार शाम को अम्बेडकर चैराहे पर सफाई अभियान चलाकर बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया, अन्त में सुरेन्द्र हटीला ने बर्थ डे केक काट कर कार्यकत्र्ताओं सहित सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र हटीला ने बताया कि अर्जुन सेना समाजिक गतिविधियों में सदैव अग्रणी रही है ।
सुरेन्द्र हटीला के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न समाजिक कार्यक्रम में श्रीमति एकता हटीला, शहर जिला मंत्री भाजपा बीकानेर, बलराम मेहरडा गंगानगर जिलाध्यक्ष नया विचार नई उर्जा फाउंडेशन, चंद्रभान कटारिया भारतीय मेघवाल युवा संघ के जिला उपाध्यक्ष, योगेश गंडेर, नरसी पटीर, नेमीचंद तेजी शक्ति संयोजक भाजपा नया शहर मंडल बीकानेर, चेतन बारासा, बाबूलाल हटीला सहित गणमान्य व्यक्तियों सहित अनेक कार्यकत्ताओं ने अपना योगदान दिया।