वारदात में शामिल 5 आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
हर्षित सैनी
रोहतक, 11 अक्तूबर। रोहतक पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में साढ़े 6 महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वारदात में शामिल रहे 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। मामलें की गहनता से जांच जारी है।
थाना अर्बन एस्टेट प्रभारी निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि विगत 29 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि उत्तम विहार निवासी तुषार घायल अवस्था में दाखिल अस्पताल हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तुषार के पिता महेन्द्र सिंह के कथन अंकित कर हत्या के प्रयास के तहत अभियोग संख्या 136/19 अंकित कर जांच शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कुछ समय पहले पुरानी आईटीआई के पास तुषार की नाबालिग युवक के साथ कहासुनी हुई थी। इसी बात की रंजिश रखते हुए विगत 28 मार्च की शाम नाबालिग युवक ने अपने साथियों करतारपुरा निवासी योगेश उर्फ हेप्पी, इन्द्रा कालोनी निवासी केशव, करतारपुरा निवासी मन्नी व अन्य के मिलकर विशाल नगर में तुषार पर हमला बोल दिया।
थाना प्रभारी के अनुसार योगेश उर्फ हेप्पी ने जान से मारने की नीयत से तुषार पर गोली चला दी। गोली लगने से तुषार घायल हो गया। आरोपी मौके से फरार हो गए। तुषार के दोस्तों ने तुषार को ईलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया।

निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच करते हुए पुलिस ने नाबालिग युवक को विगत 30 मार्च को अभिरक्षा में लेकर शामिल जांच किया। 17 मई को वारदात में शामिल रहे आरोपी योगेश उर्फ हैप्पी को अदालत रोहतक से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल करके गिरफ्तार किया गया तथा वारदात में प्रयुक्त पिस्तोल व खाली खोल बरामद किया गया।
साथ ही विगत 19 मई को आरोपी केशव को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से वारदात में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल बरामद की गई। विगत 29 मार्च को वारदात में शामिल रहे बालकिशोर को शामिल जांच किया गया। विगत 12 जुलाई को वारदात में शामिल रहे आरोपी लोकेश उर्फ गोगी निवासी शीतल नगर को गिरफ्तार किया गया। वारदात में शामिल रहा मन्नी पुत्र बहादुर निवासी इन्द्रा कालोनी फरार चल रहा था, जिसको गिरफ्तार करने के भरसक प्रयास किए गए।
प्रभारी पुलिस चौकी नया बस अड्डा स.उप.नि. बिजेन्द्र सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया। गत 10 अक्टूबर को स.उप.नि अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी मन्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मन्नी का अपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी डबल मर्डर के एक मामले में पहले भी जेल जा चुका है।