जिंदगी से परेशान और थके हारे लोग मीठी बातों में आ जाते हैं और ठगने वाले हथेली पर चांद दिखा कर ठग लेते है। वृद्ध और महिलाएं ज्यादा ठगी के शिकार है। कई चिटफंड कंपनियां खुलती है आपको पैसा बढ़ कर देने का या लोन देने का लालच देती है और आप ठगे जाते हो। कई मार्केटिंग कंपनी  अच्छा खासा कमीशन देकर  व्यक्ति को अपॉइंट करते हैं और वह व्यक्ति  अपने परिचित रिश्तेदारों को  मार्केटिंग करने लगता है  और हम उस व्यक्ति के भरोसे होकर  ठगा जाते हैं। आखिर क्यों हम बिना मेहनत के बैठे-बिठाए पैसा कमाना चाहते हैं। कई युवा और खास करके युवती विदेशों की नौकरी के चक्कर में फस जाती है और जिंदगी की परेशानियां उन्हें घेर लेती है। आप को ठगने वाले हर जगह मिलेंगे आप यदि वीजा लेने जा रहे हो तो वहां भी आपको ठग मिल जाएंगे जो आपको गारंटी के साथ वीजा दिलाने की बात करेंगे। विज्ञापनों के माध्यम से 50% से 70% डिस्काउंट का लालच देते हैं, वस्तुओं की कीमत कई गुना बढ़ाकर पहले से लिख कर रखेंगे। भारत की जनता भव्य डिस्काउंट और विज्ञापनो के जाल मे बहुत जल्दी फस जाते हैं और ठगे जाते हैं। हर विज्ञापन में हर ऑनलाइन शॉपिंग पर कीमत बढ़ाकर डिस्काउंट लिखते हैं
अशोक मेहता, इंदौर (लेखक, पत्रकार, पर्यावरणविद् )

You missed