हनुमानगढ़,(दिनेश”अधिकारी”)।एस डी आर एफ के ए डी जी पी समित विश्वास के निर्देषानुसार राजस्थान कमान्डेंट पंकज चाैधरी ने चैकी स्थापना हेतु हनुमानगढ के हाॅट स्पाॅट क्षेत्र मसीतावाली हैड में जगह चिन्हित करने के लिए विजिट किया गया।
विजिट के दौरान सेनानायक ने बताया कि हनुमानगढ जिले में इन्दिरा गाॅधी नहर व घग्घर नदी में डूबने की घटनायें काफी अधिक होती है। मसीतावाली हैड पर बनी पुलिस चैकी में इन्ही घटनाओं को देखते हुये रस्से
आदि रखे हुए हैं जिनके माध्यम से कुछ व्यक्तियो को बचा लिया जाता हैं।मसीतावाली हैड से दो बडी नहरे एनडीआर माइनर व थालडका माइनर
निकलती है जिनमें भी ऐसी घटनाएॅ अक्सर होती रहती है। हनुमानगढ में हाॅट स्पाॅट के तौर पर मसीतावाली हैड को चिन्हित किया गया है, जहां हनुमानगढ प्रशासन की मदद से स्थायी चैकी की स्थापना प्रस्तावित है।
सेनानायक पंकज चैधरी ने स्थानीय लोगों व यूथ को एस डी आर एफ की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए जनजागरूकता को किसी भी आपदा के पूर्व विषेष महत्व दिया। इसके अतिरिक्त स्थानीय नागरिकों को आपदा मित्र के रूप में भी कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया।