विवादित मुद्दे पर मीडिया से बात न करने व गवाहों को प्रभावित न करने की शर्त

मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजे गए महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को स्पेशल कोर्ट ने बेल दे दी है। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की बेल पर अदालत ने 2 मई को सुनवाई की थी, जिसे फैसला नहीं लिखे जाने के कारण सुरक्षित रख लिया गया था।

कोर्ट ने आज नवनीत राणा और उनके पति को सशर्त बेल दिए जाने का आदेश दे दिया। अदालत ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर बेल देते हुए शर्त रखी कि वे इस हनुमान चालीसा के मुद्दे पर जेल से बाहर आने पर मीडिया से बात नहीं कर सकते। इसके अलावा अगर दंपति की ओर से गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है तो भी उनकी जमानत को रद्द किया जा सकता है।
अदालत ने यह भी कहा कि राणा कपल को जांच के दौरान एजेंसियों को पूरा सहयोग करना होगा। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद नवनीत राणा और रवि राणा आज शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं।

You missed