बीकानेर। डिफेंस कॉलोनी स्थित संकटमोचन इच्छापूर्ण वीर हनुमान मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव शुक्रवार को मनाया गया। श्री ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता पंडित रामेश्वरानंद पुरोहित के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में भगवान गणेश, शिव, राम दरबार, अंजनी माता, साई बाबा, भगवान सूर्य सहित विभिन्न मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई। पूजन, हवन एवं महाआरती हुई। इस दौरान पंडित रामेश्वरानंद ने कहा कि आयोजकों द्वारा पांच दिनों से धर्म-कर्म और आध्यात्म की त्रिवेणी प्रवाहित की गई है। उन्होंने प्रभुभक्ति को मानव मात्र के कल्याण का मार्ग बताया तथा कहा कि इस पथ पर चलकर मनुष्य परमसत्ता को प्राप्त कर सकता है।
आयोजन से जुड़े सुशील कुमार मोदी ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थापित मूर्तियों का पूजन 24 से 27 जून तक किया गया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी निभाई। शुक्रवार को डॉ. एस. के. पुरोहित, पवन कुमार, राधाचरण अग्रवाल, भंवर सिंह, डॉ. मानपाल, जयनारायण, गोपाल, अमित, विपिन, सतपाल शर्मा आदि ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली।