बीकानेर । ओम एक्सप्रेस
कोरोना आपदा के चलते जहा एक और सरकार प्रसासन मुस्तेदी से जन हित के कार्यो में लगे है तो समाज सेवी संगठन और समाज सेवी लोग भी पीछे नही है और इस आपदा के समय धर्म नगरी बीकानेर के सेवा भावी लोग बढ़चढ़कर सेवा कार्यो को अंजाम दे रहे है ।

इंद्रा कॉलोनी मोहल्ला एवं विकास सँघर्ष समिति अपनी टीम के साथ लॉक डॉउन के प्रथम दिन से ही सेवा कार्य मे सक्रिय है और लगातार जरुरतमन्दों को राशन वितरण के साथ आवारा प्राणियों के लिए भी भोजन की व्यवस्था कर रही है ।

इंद्रा कॉलोनी मोहल्ला विकास एवं सँघर्ष समिति द्वारा आज श्री खेतेश्वर चौक से आयुर्वेदिक काढा पिलाने की शरुआत की गई , संगठन के अध्यक्ष कर्णपाल सिंह दैया ने यूथ वर्ल्ड को बताया की इस वैश्विक आपदा के समय मे आम लोगो की हमयूनीटी पॉवर की मजबूती जरूरी है और इस लिए समिति द्वारा डी के आर सेवा ट्रस्ट डॉ सुनीता लोहिया के सहयोग से आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने के अभियान का आगाज़ किया गया है और इसकी शरुआत श्री खेतेश्वर चौक वार्ड नम्बर 14 से की गई और शहर के 80 वार्डो में इस काढ़े का वितरण किया जाएगा , इस काढ़े में आयुर्वेदिक पध्दति के अनुसार नीम , तुलसी , गिलोय सहित आयुर्वेदिक जड़ी बूंटीयो का उपयोग किया गया है और इस काढ़े के सेवन से मनुष्य की ह्मयूनीटी पॉवर बढ़ती है ।