नई दिल्ली, (दिनेश शर्मा “अधिकारी”) l कोरोना वायरस का कहर हरियाणा में भी खूब दिख रहा है| ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं और मौतें भी काफी हो रही हैं| इस बीच यहां सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना वायरस से मौतों के आंकड़े की जानकारी नहीं दी जा रही है| वहीं इस बाबत जब मीडिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सवाल दागे तो उनका कहना था कि यह कोरोना का संकट है..ऐसे में हमें डाटा के साथ नहीं खेलना है…इस समय तो हमें ये देखना है कि कैसे लोगों का स्वास्थ्य ठीक हो..हम कैसे लोगों को राहत पहुंचा सकें| सारा ध्यान हमारा इस और ही होना चाहिए| अब जिसकी मौत हो गई है तो वो क्या हमारे उपद्रव या शोर मचाने से जीवित हो जाएगा| हम प्रयास करेंगे कि कोरोना की चपेट में आने वाले सब लोगों को बचाया जा सके| प्रदेश की व्यस्थाओं पर ध्यान दिया जाएगा|