– अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डट रखे है तो अपनी टीम का कर रहे है हौसला अफजाई*
– गांव गांव ढाणी ढाणी में पहुंचकर लोगो को कर रहे जागरूक
– सोशल मीडिया के माध्यम से भी कर रहे है लोगो को जागरूक
– कोरोना हारेगा अजमेर जिला जीतेगा*
– सभी अनुशासित रहे
रिपोर्ट – अनिल सर
अजमेर। जिला अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा की कार्यशैली की पूरे जिले में जमकर प्रशंसा हो रही है
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन की पालना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक शर्मा पूरे जिले में मुस्तेदी से तैनात होकर नजर बनाए हुए है तथा गांव गांव ढाणी ढाणी में पहुंचकर लोगो को कोरोना महामारी से सर्तक रहने के लिए जागरूक कर रहे तो जिले में अपनी पूरी टीम का हौसला अफजाई कर रहे है यही नही सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगो को जागरूक कर रहे है एसपी जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा कोरोना महामारी में किये जा रहे कार्यो की सभी काफी सराहना कर रहे है।यही नही लापरवाह लोगो के खिलाफ सख्ती बरतने से भी पीछे नही हट रहे है एसपी जगदीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि कोरोना हारेगा ओर अजमेर जिला जीतेगा बस आप सभी गाइड लाइन का पालन करे और प्रशासन पुलिस का कहना मानकर उनका पूरा सहयोग करे हमे किसी भी हालत में कोरोना की चेन तोड़नी है यह चेन तभी टूटेगी जब लोग घरो में रहेंगे अनावश्यक रूप से घरो से बाहर नही निकले और हमेशा मास्क लगाये गाइड लाइन का पालन करे।
जिला पुलिस अधीक्षक शर्मा थानों से प्रतिदिन पल-पल की अपडेट भी ले रहे है ।जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लगातार कर रहे हैं कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे है।यही नही आप जब पुष्कर आये तो पुष्कर के लोगो का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कोरोना हारेगा पुष्कर जीतेगा उन्होंने कहा आप सभी अनुशासित रहे अगर हम सभी अनुशासित रहेंगे तो यह बीमारी स्वतः ही हारकर भाग जाएगी।एस पी साहब की सक्रियता एक मिशाल और प्रेरणा है सब लोगों और अधिकारियों तथा कार्मिकों के लिए। मैंने किसी मामले को लेकर एसपी साहब को वाट्स अप मैसेज किया। आप ने तत्काल रेस्पोन्स के साथ कार्यवाही को भी अंजाम दिलवाया।आप जैसे अधिकारी हो तो जनता को न्याय को मजबूती मिलेगी।उन्होंने कहाँ की जल्दी ही अजमेर जिले को कोरोना महामारी से छुटकारा मिल जाएगा आप डरे नही घबराए नही बस सर्तक रहे जागरूक रहे जरूरी हो तो घर से बाहर निकले अनुशासित रहे। आप द्वारा किये जा रहे कार्यो की हम जितनी प्रंशसा करे कम है ऐसे अधिकारी को हम दिल से सैल्यूट करते है।