चण्डीगढ़। हरियाणा स्टेट को-ओपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड (हरको) के कर्मचारी व अधिकारी लगातार पिछले 22 दिन से बैंक के एमडी मनोज बंसल के खिलाफ सेक्टर-17 चंडीगढ़ स्थित कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांगो में मुख्य रुप से एमडी को हटाना व संस्था के नियमों को गैर जरुरी तरीके से बदलना है।
ऑफिसर एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप कौशिक (डीजीएम) और कर्मचारी यूनियन के प्रधान नंदलाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि एमडी बंसल लगातार नियमों की अनदेखी कर रहे हैं जिसके चलते कर्मचारी व अधिकारी वर्ग के हित निरंतर प्रभावित हो रहे हैं। कर्मचारियों की मानें तो एमडी लगातार अपने चहेते को फायदा पहुंचा रहे हैं और नियमों को ताक पर रख प्राइवेट संस्थानों को बिना पूरे दास्तावेज व जरुरी औपचारिकताएं निभाए बिना कर्ज मुहैया करवाने की कोशिश कर चुके हैं।
आगे आरोप लगाते हुए कहा कि जिला स्तर के निदेशक राकेश जाखड़ को लगभग सभी कमेटियों में रखा है व उनको गलत तरीके से करीब 9 माह की अवधि में लगभग साढ़े चार लाख का टीएडीए जारी कर दिया गया है। ये बताना बेहद अहम है कि दोनों यूनियन विगत 22 जनवरी से बैंक के बाहर रोज धरना दे रही हैं।

