अनूप कुमार सैनी हरियाणा प्रदेश में कोरोना के इन्फेक्शन के कुल आये 20 पॉजिटिव केसों मे से 6 नेगेटिव आये हैं, यानी कोरोना संक्रमित 6 मरीज ठीक हो गए, स्वस्थ हो गए हैं, इलाज के बाद रिकवर हो गए है।
– इनमें पांच केस गुरुग्राम से तथा एक केस फरीदाबाद जिला से है, जो पहले कोरोना पॉजिटिव थे लेकिन अब इलाज के बाद उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ये 6 केस रिकवर हो गए हैं।
– हरियाणा प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से संबंधित 574 सैंपल पूना लैब में टेस्ट के लिये भेजे गए थे, इनमें से 430 की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है और 126 सैंपलो की रिपोर्ट आनी बाकी है।
– प्रदेश में जो 20 केस पॉजिटिव आए थे, उनमें से भी 6 केस इलाज के बाद रिकवर हो गए हैं, स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

– इस लिहाज से अब प्रदेश में कोरो

ना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 रह गई है जो उपचाराधीन है, अस्पताल में दाखिल है।

– नवरात्र में आज शनिवार का दिन हरियाणा के लिये खास रहा, आज प्रदेश में कोरोना इन्फेक्शन वाले 6 केस एक ही दिन में कम हो गए, उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
– निश्चित ही यह खबर हरियाणा वासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।