Bihar Assembly Election 2020

– रोहतक से अनूप कुमार सैनी की रिपोर्ट

हुड्डा ने क्षेत्रवाद के नाम पर मांगे बरोदा में वोट, अगलीबार भाजपा ही जीतेगी-गंगवा
पंचायती राज संस्थाओं में बीसी-ए वर्ग को 8 फ़ीसदी आरक्षण एक ऐतिहासिक निर्णय
-29 नवंबर को पिछड़ा वर्ग समाज करेगा मुख्यमंत्री का अभिनंदन
पंचायती चुनावों के निकल चुके ड्रा पर संशय के बादल
एंकर – हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का कहना है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्षेत्रवाद के नाम पर बरोदा चुनाव में जीत हासिल की है। हलके के लोगों को यह कहकर वोट मांगे कि मैं थारा, थाम मैरे जबकि भाजपा ने विकास के नाम पर चुनाव लड़ा था। अगली बार भाजपा ही बरोदा हलके में जीत हासिल करेगी।

गंगवा 29 नवंबर को हिसार में होने वाले पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन के लिए रोहतक में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस अवसर पर जिला के विभिन्न पिछड़ा वर्ग संगठनों के प्रतिनिधियों ने डिप्टी स्पीकर का शॉल, बुक्के व फूलमालाएं पहना कर जिला में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछली बार की तुलना में ज्यादा वोट लिए हैं। भाजपा व जजपा कार्यकर्त्ताओं ने मिलकर मेहनत की। सरकार सबका साथ-सबका विकास मार्ग पर चलते हुए और अधिक अच्छे काम करेगी और भविष्य में यह सीट जीतने का काम करेगी।
वहीं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला पर किए सवाल पर गंगवा ने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक पूर्व सीएम के साथ काम किया है, उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार सभी वर्गों को सम्मान दिए जाने की दिशा में काम कर रही है। यही वजह है कि आज हर वर्ग सरकार की नीतियों से प्रसन्न है।
गंगवा ने कहा कि हरियाणा में पंचायती चुनाव समय पर होंगे। पंचायत चुनाव जनवरी के अंतिम व फरवरी के पहले सप्ताह होने हैं। पंचायती चुनावों में हरियाणा सरकार द्वारा बीसीए का कोटा बढ़ाए जाने का प्रस्ताव विस में पास करने से पूर्व जिन पंचायतों के ड्रा निकाले जा चुके हैं, उन पर दोबारा से ड्रा निकाले जाएंगे। पिछड़ा वर्ग की अरसे से लंबित पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण की मांग को पूरा करते हुए सरकार ने बीसी-ए वर्ग को 8 फीसदी आरक्षण दिया है, जो अहम है।

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पंचायती चुनावों में बीसीए का कोटा बढ़ाए जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। यही वजह है कि जिन पंचायतों के ड्रा इस प्रस्ताव के पास होने से पहले निकाले जा चुके है वहां दोबारा से ड्रा निकाला जाना जरूरी है। बीसी-ए वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं में 8 फीसदी आरक्षण देने के निर्णय से इस वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं में और अधिक प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा।
ग्राम पंचायतों के 8 फीसदी सरपंच पद पर इस वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व होगा। इसके साथ ही जिला परिषद और ब्लॉक समिति में भी आठ फीसदी या कम से कम दो सदस्य चुनने जाने का आरक्षण इस वर्ग को दिया गया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के पिछड़ा वर्ग की ओर से हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाज के लोग पंचायती राज संस्थाओं में आठ फीसदी आरक्षण देने पर सीएम मनोहर लाल का अभिनंदन करेंगे।
इस मौके पर पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, पूर्व चेयरमैन बैकवर्ड निगम सतबीर वर्मा, चेयरमैन विमुक्त घुमंतू जाति हरियाणा डॉ. बलवान, जिला महामंत्री धर्मवीर शर्मा, जिलाध्यक्ष कंवल सिंह सैनी, प्रदेश मीडिया प्रमुख ओबीसी मोर्चा विकास रोहिल्ला, ओबीसी मोर्चा भाजपा के जिला अध्यक्ष नीलम पांचाल, नरेंद्र प्रजापति, योगेश सव्य, जगदीश पांचाल, रमेश पांचाल व मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रामेश्वर सैनी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बाईट – रणबीर गंगवा, डिप्टी स्पीकर, हरियाणा विधानसभा।