रिपोर्ट जयप्रकाश शर्मा – रेवड़ी

स्वामित्व योजना तहत देश के हर जिले के 11-11 गांव को लाल डोरा मुक्त किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की स्वामित्व योजना को शुरू करने वाला हरियाणा पहला राज्य बनने वाला है। आपको बता दें हरियाणा के करनाल जिले की नरसिंह तहसील का सिरसी ऐसा पहला गांव है जो डोरा मुक्त किया जा चुका है।2 अक्टूबर के दिन हरियाणा के 22 जिलों के कुल मिलाकर 242 गांव और 3 शहरों को लाल डोरा मुक्त किए जाएंगे। इन तीन शहरों में करनाल , जींद और सोहना शामिल हैं।

स्वामित्व योजना के तहत लाल डोरा के दायरे में आने वाली संपत्तियों की रजिस्ट्री हो सकेगी और उनकी खरीद फरोख्त शुरू होने के साथ ही बैंक लोन भी दे सकेंगे। बता दें नरेंद्र मोदी की स्वामित्व योजना को शुरू करने वाला हरियाणा पहला राज्य है। हरियाणा में इस योजना को सबसे पहले शुरू करने के कारण पूरे देश में हरियाणा को सराहा गया है।2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ एक गांव के एक व्यक्ति को संपत्ति की रजिस्ट्री प्रदान करेंगे बाकी लोगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा संबंधित जिलों के डीसी रजिस्ट्री प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री के अनुसार ग्राम पंचायतों में नगर निगमों की संपत्तियों तथा राजस्व रिकॉर्ड की जानकारी अब एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध होनी चाहिए। पंचायत और विकास मंत्री के नाते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं